उन्होंने कहा इस स्वीकृति के लिए मैंने निजी तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इन सड़कों के स्वीकृति का निवेदन किया था। प्राथमिकता के आधार पर हिमाचल प्रदेश की सड़कों के पुनर्निर्माण और स्तरोन्नयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि इस बार की आपदा में मंडी–गाग्गल–चैल चौक–जंजैहली सड़क को बहुत नुकसान पहुंचा था। पूरी सड़क तहस-नहस हो गई थी। बड़ा क्षेत्र सड़क मार्ग से कट गया था। इसके दुरुस्तीकरण के लिए मैंने मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री से बात भी की थी जिस पर उन्होंने इस सड़क के बहुत नुकसान होने की बात कही थी। अतः इसका सीआईआरएफ के तहत ही पुनर्निर्माण बेहतर तरीके से हो सकता था। इसलिए इस सड़क को सीआईआरएफ के तहत प्राथमिकता देने का निवेदन मैंने सरकार से किया था। सरकार ने इसे प्राथमिकता दी। इसके बाद में स्वयं हिमाचल के सभी सांसदों के साथ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में साथ मैंने नितिन गडकरी से मिलकर अपनी बात रखी। इसके बाद जब प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई तो उनसे भी इसके लिए निवेदन किया। जिस पर प्रधानमंत्री ने हमें हिमाचल प्रदेश की हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया। मोदी जी का कहा पत्थर की लकीर है और उन्होंने जल्दी ही इन सड़कों की स्वीकृति दिलाई जिससे अब आपदा प्रभावितों को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मंडी–गग्गल–चैल चौक–जंजैहली सड़क के पुनर्निर्माण के लिए 137.40 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा ऊना जिले के तहत जेजों मोड़ से टाहलीवाल के लिए लिंक रोड के स्तरोन्नय के लिए 48.69 करोड रुपए स्वीकृत हुए हैं। जिससे बल्क ड्रग पार्क से लगते क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बहुत बेहतर हो जाएगी। बल्क ड्रग पार्क आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश की तस्वीर बदलने का एक बड़ा जरिया साबित होगा। इसके अलावा कुल्लू में ब्यास नदी पर मौहल में पिरडी से तलोगी के लिए 110 मीटर स्पैन के डबल लेन मोटरेबल ब्रिज के लिए 38.5 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। जो इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक सुधार करेगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि इन सड़कों के सुधार से प्रदेश के आपदा प्रभावितों के साथ-साथ पर्यटकों को भी भारी राहत मिलेगी। औद्योगिक क्षेत्र से कनेक्टिविटी मजबूत होगी। यह सभी कदम प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के साथ-साथ प्रदेश को लोगों को भारी राहत भी देने का काम करेंगी।इसके लिए हिमाचल प्रदेश कि लोगों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का पुनः आभार प्रकट करता हूं।
जयराम ठाकुर न नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की 10वीं बार शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई दी। साथियों के मध्य मंडल के सहयोगियों के भी शपथ ग्रहण पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण बिहार की जनता के विश्वास और सुशासन की पुष्टि है।