प्रकरण में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ढाबा के पीछे का शटर उठाकर काउंटर में रखी नकदी 1500 रुपये, 20 पैकेट सिगरेट तथा तीन पैकेट गुटखा कुल 3400 रुपये का सामान चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना कुरूद द्वारा अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में पुलिस ने स्थल निरीक्षण, गवाहों के कथन तथा तकनीकी साक्ष्यों का परीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचाने जाने पर पुलिस ने दो संदेहियों सागर उर्फ बब्बन ध्रुवंशी (वार्ड 02 कारगिल चौक, कुरुद) और दयालु सारथी (वार्ड 14 संजय नगर, कुरुद) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।
आरोपितों ने बताया कि, 18 नवंबर की रात लगभग दो बजे उन्होंने ढाबा के पीछे का शटर उठाकर प्रवेश किया और नकदी सहित सिगरेट–गुटखा की चोरी की। नकदी को उन्होंने खाने–पीने में खर्च किया, जबकि शेष सामग्री नया बस स्टैंड के पीछे झाड़ियों में छुपा दी। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध अपराध सिद्ध पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है। धमतरी पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में चोरी, अवैध गतिविधियों और आपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।