वोट चोरों से डटकर लड़ेगा बिहार: राजेश राठौड़

Share

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार में लगातार वोट चोरी की साजिशें भाजपा और एनडीए के द्वारा रची गई और सासाराम, समस्तीपुर और भी कई जगहों से स्ट्रांग रूम की शिकायतें आना और वीवीपैट पर्चियां बरामदगी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव में बड़े स्तर की धांधली चल रही है।

लेकिन हमारे कार्यकर्ता लगातार मतगणना केंद्रों पर डटे हुए हैं और लगातार इवीएम की रखवाली कर रहें हैं ताकि लोकतंत्र की रक्षा की जाएं और बिहार के मतदाताओं के जनादेश की रक्षा की जा सकें। हमने बिहार की अस्मिता की रक्षा हेतु लड़ाई लड़ी है और बिहार के जनहित के मुद्दे पर हमने चुनाव लड़ा है।

इसलिए बिहार का जनादेश हमारे पक्ष में रहेगा।