जानकारी के अनुसार, बलरामपुर कोतवाली क्षेत्र के धनंजय ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया था। जांच के दौरान उनके कब्जे से लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और अन्य सामान बरामद किए गए। इन्हीं में से एक आरोपित उमेश सिंह (19 वर्ष), निवासी बैलकोटा को रविवार तड़के पुलिस जब्ती की कार्रवाई के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।
पुलिस के मुताबिक, उमेश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार सुबह करीब 4:50 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि, युवक पहले भी कई बार बीमार रहा था और बीते एक वर्ष में करीब दस बार अस्पताल में भर्ती हुआ था। दो बार उसे रक्त चढ़ाया गया था। अधिकारी ने कहा कि, मौत के सटीक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि, उमेश पूरी तरह स्वस्थ था और उसे दो दिनों से कोतवाली में रखा गया था। उन्होंने कहा कि इस दौरान परिवार को मिलने की अनुमति नहीं दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने पूरे घटनाक्रम की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।