बलोड़ी में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आगाज

Share

शनिवार को मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला ने किया। उन्होंने समिति को मेले के आयोजन में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। साथ ही मंच निर्माण का आश्वासन भी दिया। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता मनीष खंडूड़ी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के मेले सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण व प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

लोकगायिका संगीता ढौंडियाल के गीतों पर दर्शक जमकर थिरकते नजर आए। वहीं, समिति की ओर से क्षेत्र के 15 ग्राम प्रधानों, 5 क्षेत्र पंचायत सदस्यों व मंदिर परिसर में 48 फीट ऊंचा स्थापित करने वाले जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। मेले में रविवार को उत्सव ग्रुप की ओर से महाभारत पर आधारित प्रसिद्ध नाटक चक्रव्यूह का मंचन किया जाएगा।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष केशर सिंह कठैत, सचिव जगतकिशोर बड़थ्वाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, मंदिर के मुख्य पुजारी सुधीर चंद्र बड़थ्वाल, सदस्य हरि सिंह, सतीश रावत, उत्तम सिंह, शंकर रावत, सुषमा रावत, मधु उपाध्याय आदि शामिल रहे। संचालन नागेंद्र जुगराण ने किया।