बदमाशों की पहचान भूपेंद्र राजपूत, अल्तमश सिद्दीकी उर्फ मुन्ना और सचिन जाटव के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, दो छीने गए मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया छह नवम्बर की रात कोतवाली क्षेत्र में साढ़े आठ बजे और साढ़े नौ बजे एक ही घंटे में दो अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल लूट की वारदात बदमाशों ने की। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर 12 घंटे के भीतर लुटेराें काे गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। ————-