राजगढ़ः कार सवार युवक से 85 हजार का एमडी ड्रग्स जब्त, पूछताछ जारी

Share

थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर तारागंज रोड़ से घेराबंदी कर जैन एस्टीलो कार क्रमांक एमपी 04 सीडी 0405 को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में 42.50 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला। पुलिस ने मौके से सनब्बर पुत्र नासिर अंसारी निवासी बोगदापुल थाना ऐशबाग जिला भोपाल को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 85 हजार रुपए कीमती एमडी ड्रग्स और दो लाख 50 हजार रुपए कीमती कार जब्त की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा, एसआई अमित त्यागी, प्रआर. राकेश धाकड़, आर.राजवीर,अतुल मोर्य और शुभम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।