जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस यात्रा का शहर में भव्य स्वागत कर जनसभा आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव शामिल होकर यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके उपरांत इंदौर से प्रस्थान कर यह यात्रा धार-झाबुआ होते हुए गुजरात के गोधरा की सीमा में प्रवेश करेगी। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जायेगा। यूथ यात्रा के पूरे मार्ग पर सरदार पटेल के जीवन पर आधारित चित्र, स्मरण लेख, कविता पाठ आदि की प्रदर्शनी, एक पेड़ मां के नाम पोधारोपण की व्यवस्था, स्वच्छता के कार्यक्रम, स्वदेशी प्रदर्शनी, सांस्कृतिक मण्डलों के प्रदर्शन, लोक नृत्य, युवा संवाद, खिलाड़ियों की सहभागिता रहेगी।
गौतमपुरा में आज भावांतर योजना का कार्यक्रम, मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिलमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में इंदौर जिले के गौतमपुरा में आज दोपहर में भावांतर योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव यहाँ आयोजित रोड शो में भी शामिल होंगे। साथ ही वे अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण भी करेंगे।