चोरी हुई बाइक छह दिन बाद आम के बगीचे में लावारिश अवस्था में मिला

Share

जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला से 17 नवंबर को चोरी हुई बाइक भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित एक आम के बगीचे में लावारिश अवस्था में मिला।

लावारिश अवस्था में बागीचे में बाइक को देखकर ग्रामीणों ने फुलकाहा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची फुलकाहा थाना के अपर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बाइक को जब्त किया। बाइक के मालिक दीपक कुमार मंडल है,जो नवाबगंज पंचायत के भोड़हर निवासी हैं और फिलहाल अपने परिवार के साथ फुलकाहा नया टोला में किराए के मकान में रहते हैं। 17 नवंबर की रात उन्होंने अपनी ग्लैमर बाइक बीआर38 एम 9614 घर के बरामदे में खड़ी की थी, लेकिन सुबह उठने पर बाइक गायब मिली।

घटना की शिकायत उन्होंने फुलकाहा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस और बाइक मालिक की ओर से लगातार खोजबीन की गई, लेकिन कई दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच पुलिस की दबिश बढ़ने पर चोरों ने बाइक को इंडो-नेपाल सीमा सड़क के पास एक आम के बगीचे में छोड़ दिया।