डेफलिम्पिक्स में भारत के अनुया प्रसाद ने गोल्ड और प्रांजली धुमाल ने जीता सिल्वर

Share

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल: भारत का 1-2 फ़िनिश

फ़ाइनल की पहली सीरीज में अनुया ने 52.5 अंक लेकर बढ़त बना ली और पूरे मुकाबले में इसे बरकरार रखा। अंततः उन्होंने 241.1 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रांजली धुमाल ने 236.8 अंक लेकर रजत पदक हासिल किया। ईरान की महला सामीई ने कांस्य पर कब्ज़ा किया।

क्वालिफिकेशन में प्रांजली ने 572-12x का स्कोर बनाकर अपने ही विश्व और डेफलिम्पिक्स रिकॉर्ड तोड़ दिए। इससे पहले उनके रिकॉर्ड क्रमशः 568 और 561 थे।

पुरुष वर्ग में अभिनव देशवाल को रजत, रिकॉर्ड की बराबरी

पुरुषों की एयर पिस्टल स्पर्धा में अभिनव देशवाल ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 235.2 अंक के साथ रजत पदक जीता। कोरिया के ताए यंग किम ने 238.2 अंक के साथ स्वर्ण जीता, जबकि क्रोएशिया के बोरिस ग्राम्न्याक ने कांस्य पदक (215.3) हासिल किया। अभिनव ने क्वालिफिकेशन में 576 अंक दागते हुए विश्व और डेफलिम्पिक्स रिकॉर्ड की बराबरी की। भारत के दूसरे प्रतिभागी रुदार विनोद कुमार 549 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहे।