कार्यक्रमानुसार अनुराग ठाकुर 14 नवम्बर (शुक्रवार) को वंदे भारत एक्सप्रेस से सुबह 08:30 बजे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से होते हुए सोलन जिला के बद्दी के साथ लगते कुरावाला जाएंगे, जहां वे 63वीं हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
इसके पश्चात दोपहर 02:00 बजे वे ऊना विधानसभा क्षेत्र में आयोजित पद यात्रा में भाग लेंगे। ऊना से प्रस्थान कर वे शाम 04:15 बजे हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित पद यात्रा में शामिल होंगे।
अगले दिन 15 नवम्बर (शनिवार) को प्रातः 09:00 बजे अनुराग ठाकुर जिला मंडी में धर्मपुर विधानसभा के डी.ए.वी. ग्रेयोह पहुंचेंगे, जहाँ वे वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
इसके उपरांत वे सड़क मार्ग से होते हुए दोपहर 12:00 बजे भोरंज विधानसभा की पंजोत ग्राम पंचायत के गगहेड़ी गाँव में सामुदायिक विश्राम गृह एवं पार्क का उद्घाटन करेंगे।
दोपहर 03:30 बजे अनुराग ठाकुर ऊना जिला की गगरेट विधानसभा के दौलतपुर में आयोजित पद यात्रा में भाग लेंगे, जिसके साथ उनके दो दिवसीय दौरे का समापन होगा।