रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार : अनुराग सिंह ठाकुर

Share

अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि “बिहार में एक ही आवाज गूंज रही है ‘रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार।’ अगर राजद-कांग्रेस की सरकार आई तो राज्य में एक बार फिर रंगदारी और कट्टा राज लौट आएगा, लेकिन बिहार की जनता ऐसा कभी नहीं होने देगी।”

उन्होंने याद दिलाया कि 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब एनडीए की सरकार बनी, तो “लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासन में पनपे जंगलराज के आदमखोर जानवरों को जेल के अंदर डाल दिया गया था। अब कुछ लोग बिहार को फिर उसी लालटेन युग में ले जाने की साजिश कर रहे हैं, लेकिन जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।”

ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्षों में बिहार में अभूतपूर्व विकास हुआ है, प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है और अगले पांच वर्षों में इसे दोगुना करने का लक्ष्य है। “हर गांव में सड़कें बन रही हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में महिलाओं के बैंक खातों में 10,000 रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं, लेकिन महागठबंधन के नेताओं को महिलाओं का यह सम्मान रास नहीं आ रहा है।”

राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “जो लोग रोजगार देने की बात करते हैं, वही लोग रेलवे भर्ती में जमीन के बदले नौकरी का घोटाला कर चुके हैं। लालू प्रसाद यादव का इतिहास रहा है जब भी मौका मिला, उन्होंने जानवर से लेकर आदमी तक सबका हिस्सा खा लिया।”