अनूपपुर: फरार पशु तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Share

कोतमा पुलिस के अनुसार एक घर पर पुलिस की दबिश के बाद दर्ज किया गया था। उस घर से एक देसी बंदूक बरामद हुई थी, जिसे वाजिद खान ने किराए पर लिया था। वाजिद खान और उसके साथी पशु तस्करी में शामिल थे। वाजिद खान के खिलाफ कोतमा में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में कुल पांच आरोपी नामजद किए गए थे, जिनमें से चार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वाजिद खान पांचवां और अंतिम फरार आरोपी था। जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शहडोल जिले के केशवाही आया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।