बिजली तार के संपर्क में आने से धान का फसल जलकर खाक

Share

ग्रामीणों ने बताया कि बड़चोरगाई निवासी विधवा महिला बसंती उरांव अपने खेत कुसुम गढ़ा से ट्रैक्टर में लादकर धान की फसल ला रही थी।

इसी दौरान सिंचाई के लिए लगाए गए तार से सटते ही धान में आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रैक्टर को जलने से बचा लिया गया। परंतु धान पूरी तरह जल गया।आग लगने से महिला को बडा नुकसान हुआ है।