बलरामपुर : प्रेम संबंध में आई दरार से आहत युवक ने खाया जहर, हालत स्थिर

Share

जानकारी के अनुसार, संतोष कच्छप की पहचान 2022 में फेसबुक के माध्यम से गुमला की रहने वाली एक युवती से हुई थी। युवती रांची में रहकर तैयारी कर रही थी, जबकि युवक ने पीजी मेदिनीनगर से पढ़ाई की है और हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर का फॉर्म भरा था।

दोनों के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी। परिजनों का कहना है कि युवती किसी अन्य युवक से बात कर रही थी, जिससे संतोष मानसिक रूप से परेशान रहता था। बुधवार को तनाव बढ़ने पर उसने जहर खा लिया। युवक को समय पर इलाज मिलने के कारण उसकी जान बच गई है।