मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सुबह 3:20 पर सूचना मिली कि सेक्टर 18 स्थित कृष्ण प्लाजा बिल्डिंग में भयंकर आग लगी है। उन्होंने बताया कि आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची, तथा आसपास के फायर स्टेशन से करीब 15 गाड़ियां वहां पर भेजी गई। वहां पर पहुंच कर जांच किया गया तो पता चला कि आग पांचवी मंजिल पर लगी है। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग बंद थी। शटर काटकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बिल्डिंग के अंदर प्रवेश किया तथा करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि आग से हुए नुकसान और आग के कारण का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। मालूम हो कि इसी बिल्डिंग में विगत मार्च माह में भयंकर आग लग गई थी। जिसे फंसे लोग कई मंजिलों से नीचे कूद गए थे। दर्जन भर से ज्यादा लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे। फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू करके 100 से ज्यादा लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला था। इस घटना ने बिल्डिंग की आग से सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के चलते लगी तथा वह बिजली की केबल के सहारे साफ़्ट से होती हुए पांचवी मंजिल तक पहुंच गई।