शादी से इनकार करने पर विधवा भाभी ने देवर को दी धमकी, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई गुहार

Share

पीड़ित मनोज के अनुसार उसके भाई का दो माह पूर्व निधन हाे गया था। इसके बाद भाभी मीरा के साथ उसकी बातचीत बढ़ी और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। इसी दौरान मनोज के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी। यह बात मीरा को नागवार गुज़री और उसने मनोज पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि महिला ने साफ कहा कि अगर उसने दूसरी जगह शादी की तो वह झूठा मुकदमा दर्ज कराकर उसे जेल भिजवा देगी।

पीड़ित का आरोप है कि बुधवार सुबह मीरा ने उसे घर बुलाकर मारपीट की और उसकी सोने की चेन व अंगूठी छीन ली। पीड़ित का यह भी कहना है कि महिला के परिचित उसे लगातार फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिससे पूरा परिवार दहशत में है।

पीड़ित ने पहले बारादरी थाने में तहरीर दी और गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय का कहना है कि शिकायत प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और तथ्य सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।————