शासन ने किसानों की सुविधा के लिए खरीद प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन टोकन प्रणाली के साथ खरीद केंद्रों में सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए हैं। जिससे किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। धान बेचने के पश्चात भुगतान जारी करने की प्रक्रिया भी साथ साथ चल रही है। जिससे किसानों में धान खरीद को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
सरकार ने धान खरीद को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखा है। जिसके तहत खरीद केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
कलेक्टर कबीरधाम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खरीद केंद्रों में धान बेचने आए किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए लगातार खरीद केंद्रों का निरीक्षण करें। उन्होंने केंद्रों में टोकन अनुसार खरीद, धान की व्यवस्थित और त्वरित तौलाई सहित बारदाने, धान के भंडारण जैसे तमाम व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। ऑनलाइन टोकन कटाने से लेकर खरीद केंद्रों में तौलाई और बारदाने के इंतजाम से किसानों को धान बेचने में सहूलियत हो रही है।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि 19 नवंबर तक जिले के 1377 किसानों से 64 हजार 61 क्विंटल धान का उपार्जन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा लगातार टोकन कटवाया जा रहा है जिससे आने वाले दिनों में खरीद की यह रफ्तार और बढ़ेगी।