सेब कारोबारी से 45 लाख की ठगी, भुगतान मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

Share

यह मामला विपिन चौहान पुत्र स्वर्गीय कृष्ण चंद चौहान, गांव भलून, डाकघर सुंगरी, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला की शिकायत पर दर्ज हुआ है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2023–24 के दौरान उन्होंने अपने बाग से कुल 23 ट्रक सेब के बॉक्स संजीव साहू, जो कि “मां चंडी फ्रूट स्टोर” डिग्गा का मालिक है, को भेजे थे। इन सेबों की कीमत लगभग 45 लाख रुपये थी।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि सेबों की सप्लाई करने के बाद जब उन्होंने भुगतान की मांग की तो संजीव साहू ने न केवल रकम देने से इंकार किया बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर

थाना रोहड़ू में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण की जांच एएसआई यशपाल राणा द्वारा की जा रही है।

डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि आरोपों की पूरी जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।