जासूसी मामले में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

Share

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका पर अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई टाल दी।

संभावना जताई जा रही है कि अब शनिवार को इस मामले में फैसला आ सकता है। अतिरिक्त

जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. परमिंदर कौर की अदालत में केस की सुनवाई होगी और ट्रायल

भी अब इसी कोर्ट में चलेगा।

ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि इससे पहले ज्योति का केस अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गगनदीप मित्तल की कोर्ट में ट्रांसफर हुआ था और 19 नवंबर को अगली सुनवाई के डेट निर्धारित की थी। शुक्रवार को जब जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी तो न्यायाधीश डॉ. परमिंदर कौर ने केस को अपने यहां की ट्रांसफर करवा डॉक्यूमेंट मंगवा लिए।उन्हाेंने बताया कि ज्योति की जमानत याचिका के साथ केस

ट्रायल भी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. परमिंदर कौर की अदालत में चलेगा। पुलिस ने जो इस केस में धाराएं लगाई हैं, उसको लेकर चार्जशीट में

एक भी सबूत पेश नहीं किया गया है। इसको आधार बनाकर जमानत के लिए अप्लाई किया है।उल्लेखनीय है कि ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप हैं। हिसार के सिविल लाइन थाना पुलिस

ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया था।