यात्रियों की सुविधा हेतु पद्मावत व अयोध्या एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

Share

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प‌द्मावत एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा जबकि दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। छठ पूजा के दौरान बढ़ रही भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे छठ पर घर जाने वाले लोगों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।