कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम कलेक्टर हरिस एस. के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, जिला मिशन समन्वयक अशोक पाण्डे के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यूनिसेफ के प्रतिनिधि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया एवं शालाओं में संस्थान के शिक्षकगण विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमे बच्चों को स्वच्छ आदतों को अपनाने, विशेषकर खाने से पहले और शौच के बाद हाथ धोने की आदत को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।