विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम और एसएसपी ने की समीक्षा बैठकश

Share

बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी, एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे। डीएम ने निर्देश दिया कि फ्लैग मार्च नियमित रूप से कराया जाए ताकि जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे। अब तक जिले में 10 कंपनी सीएपीएफ पहुंच चुकी हैं, जबकि 4 कंपनियां जल्द आएंगी। अधिकारियों को वलनरेबल इलाकों की पहचान, मतदान केंद्रों के निरीक्षण और रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ की निगरानी के लिए सिटी एसपी और जनसंपर्क पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई।