उत्तरकाशी: आठ दिवसीय सैनिक दीपावली मेला शुरू

Share

मेले का शुभारंभ जिला अधिकारी प्रशांत आर्य, पालिकाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौहान एवं कंडार देवता, हरी महाराज का ढोल, खडद्रारी महाराज के सानिध्य में हुआ। मेला आगामी 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर संरक्षक मेजर आरएस जमनाल, अध्यक्ष सूबेदार बिरेंदर सिंह नेगी, कोष अध्यक्ष सूबेदार धनपाल सिंह, सचिव बलबीर सिंह, मीडिया प्रभारी गोपेश्वर प्रसाद भट्ट, सूबेदार हिकमत सिंह, सूबेदार मेजर जगत सिंह, सूबेदार सूरबीर सिंह, सूबेदार भरत सिंह, कप्तान कलम सिंह, सूबेदार बलदेव सिंह, मुरारी सिंह पोखरियाल, इन्दर मणि आदि मौजूद रहे।