लक्खी ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल व जयराम ठाकुर ने प्रदेशभर में विकास की गंगा बहाई थी। उन्होंने कहा कि धूमल सरकार के दौरान वर्ष 1998 से 2003 तक, जब जय कृष्ण हरोली के विधायक थे, तभी से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति योजनाओं की नींव रखी गई थी। उस समय भाजपा सरकार ने ही जापान से मशीनें मंगवाकर रिग लगाने की शुरुआत की थी, ताकि हरोली और बीत क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके।
लक्खी ने कहा कि यही वे प्रयास हैं जिनका लाभ आज जनता उठा रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार इन्हीं योजनाओं का श्रेय अपने नाम करने की कोशिश कर रही है। अब मौजूदा सरकार सिर्फ बोर्ड लगाकर उद्घाटन करने का नाटक कर रही है, मानो उन्होंने कोई बड़ा काम किया हो।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता अब यह भलीभांति समझ चुकी है कि मौजूदा कांग्रेस सरकार के पास न नई योजनाएं हैं, न कोई दृष्टि। उन्होंने कहा कि फीता काटने से विकास नहीं होता, विकास तब होता है जब जनसेवा की भावना हो।