चेन स्नैचिंग गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Share

सिटी एसपी पारस राणा ने मंगलवार को बताया कि बाइक की चोरी कर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले मतिउल्ला खान और अरशद हैदरी को गिरफ्तार किया गया है। हाल के दिनों में जगरनाथपुर थाना क्षेत्र में मतिउल्ला खान ने एक महिला के गले से सोने की चेन खींची थी। जांच में यह बात सामने आई की वारदात के समय जिस बाइक का प्रयोग किया गया था उसे रांची के अरगोड़ा इलाके से चोरी किया गया था। जांच के क्रम में और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मतिउल्ला की पहचान हुई थी, जिसके बाद उसे पकड़ा गया।

एसपी ने बताया कि मतिउल्ला ने गिरफ्तारी के बाद यह स्वीकार किया है कि वह चोरी की गई बाइक से ही शहर के विभिन्न इलाकों में चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। मतिउल्ला ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया कि वह जो सोने की चेन छिनतई करता था उसे अरसद नामक व्यक्ति पिघलाने का काम करता था। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पिघला हुआ सोना भी बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि मतिउल्ला खान का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और वह अब तक 17 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। गिरफ्तार अरशद हैदरी सोने की दुकान में कारीगर के रूप में काम करता था और चोरी के गहनों को पिघलाने का काम वही करता था।