सडक हादसे में मामा और भांजे की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

Share

मृतक सुभाष चंद्र महतो सरायकेला-खरसावां जिले के केंदुवा के समीप हाथिया गांव के रहने वाले थे, वहीं पद्मलोचन महतो गजपुर गांव के निवासी बताए गए हैं। दोनों किसी इलाज के सिलसिले में बाइक से चक्रधरपुर जा रहे थे कि अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही सोनुआ थाना प्रभारी शशीबाला भेगरा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन और चालक की पहचान के लिए जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।