ट्रैक्टर चालक ने बाइक में मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की मौत

Share

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि बीती रात को पुष्पेंद्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका साला सुशील मोटरसाइकिल पर सवार होकर एफएनजी गोल चक्कर के पास से 14 अक्टूबर की रात को गुजर रहा था, तभी एक ट्रैक्टर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में सुशील गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उपचार के दौरान आज सुबह सुशील की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रैक्टर चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।