टीकमगढ़ः जिला अस्पताल में नेत्र सहायक 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

Share

टीकमगढ़, 09 अक्टूबर । मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के जिला अस्पताल परिसर स्थित नेत्र अस्पताल के नेत्र सहायक को सोमवार को सागर लोकायुक्त की टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित नेत्र सहायक उमेश जैन ने स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रमेश चंद्र नायक से रिटायरफंड दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत के बाद लोकायुक्त ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

शिकायतकर्ता रमेश चंद्र नायक निवासी पहाड़ी बुजुर्ग ने बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थ थे। वह 31 अगस्त को रिटायर हो गए थे, लेकिन उनका रिटायरमेंट फंड विभाग की ओर से अब तक जारी नहीं किया गया था। इस संबंध में उन्होंने दो बार सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन से शिकायत की थी। इसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट फंड के भुगतान के लिए स्थापना बाबू संतोष अंबेडकर से कहा, तो उन्होंने नेत्र सहायक उमेश जैन से मिलने को कहा। उमेश जैन से मिलने पर उन्होंने 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इसमें 28 हजार रुपये देना तय हुआ था। शिकायतकर्ता रमेश चंद्र नायक ने इसकी सूचना लोकायुक्त सागर को दी।

सोमवार को जब रमेश चंद्र नायक, तय राशि में से पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये लेकर नेत्र सहायक उमेश जैन के पास पहुंचे, उसी वक्त लोकायुक्त की टीम भी वहां पहुंच गई। रिटायर कर्मचारी द्वारा रिश्वत रुपी केमिकल लगे हुए नोट देने के बाद जैसे ही इशारा किया, तो टीम के सदस्य पहुंच गए और नेत्र सहायक से बीस हजार रुपये जब्त किए। लोकायुक्त टीम ने आरोपी नेत्र सहायक उमेश जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।