शक के आधार पर पुलिस ने उसे रोक लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से डेढ़ लाख रुपये की हेरोइन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में तस्कर की पहचान खुशप्रीत सिंह उर्फ खुशी निवासी मसीतां, जिला सिरसा के रूप में हुई है। काबू किए गए आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे यह हेरोइन विनीत कुमार निवासी गांव डबवाली ने बेची थी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विनीत को भी काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों खुशप्रीत सिंह उर्फ खुशी व विनीत कुमार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों बारे जानकारी हासिल की जा रही है।
इसके अलावा पुलिस ने मनप्रीत उर्फ काला पुत्र गुरतेज सिंह निवासी गांव खतरावां जिला सिरसा को एक किलो चूरापोस्त पोस्त व 316 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए कालांवाली प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गांव सुखचैन के निकट नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गांव तारूआना की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रूकवा लिया और जांच की तो कार से चूरापोस्त व अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।