गुलकंद फैक्ट्री में गैस रिसाव से तीन लोग गंभीर

Share

अजमेर, 7 अक्टूबर। पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम चावंडिया में रोशन फूड गुलकंद फैक्ट्री के पानी के टैंक में सफाई करने उतरे तीन युवक अंदर गैस का रिसाव होने से बेहोश हो गए। बेहोश होने वालों में धनराज, सोनू और दीपू शामिल हैं। सभी उपचार के लिए अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार जारी है। घटना को लेकर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण पहले पुष्कर अस्पताल पहुंचे जहां से वे अजमेर जेएलएन हॉस्पिटल के बाहर एकत्र हो गए।

हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे एक बेहोश युवक के पिता सावर ने बताया कि बेटा फैक्ट्री के अंदर काम करता है। उनकी जानकारी में लाया गया कि टैंक साफ करते समय किसी गैस के रिसाव से वहां तीन श्रमिक अचानक बेहोश होकर गिर पड़े हैं। सूचना मिलते ही वे पहले पुष्कर अस्पताल पहुंचे जहां से जेएलएन अस्‍पताल आए हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से तीनों को तुरंत पुष्कर राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए अजमेर रेफर कर दिया गया था। तीनों का नाम धनराज, सोनू और दीपू है। ग्रामीण पूरण चंद के बताया कि पहले दीपू गुलकंद फैक्ट्री का टैंक साफ करने नीचे उतरा था। वह बेहोश होकर गिर गया तो उसे उठाने के लिए धनराज व सोनू भी उतरे वे भी बेहोश हो गए।

गौरतलब है कि पूर्व में ग्रामीणों ने फैक्ट्री को हटाने की मांग की थी। फैक्ट्री के कारण जहां लोगों का बदबू से जीना दुश्वार हो रखा है तो आस पास के खेतों की फसलें केमिकल से खराब हो रही है। फैक्ट्री के बाहर सड़क पर गंदा पानी बहने से भी लोगों का निकलना मुश्किल हो रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह तो सजगता से हादसा टल गया अन्यथा एक गंभीर बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।