जौनपुर : दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो खड़े ट्रक से टकराई, दंपति समेत तीन की मौत

Share

रामपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि विंध्याचल धाम से दर्शन कर एक बाेलेराे वापस अंबेडकर नगर जा रही थी। बाेलेराे जैसे ही आज सुबह नेशनल हाईवे से गुजर रही थी तभी गंधवना गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी। इस सूचना पर थाना पुलिस माैके पर पहुंची और स्थानीय नागरिकाें की मदद से रेस्क्यू करते हुए क्षतिग्रस्त बाेलेराे से सभी लाेगाें काे बाहर निकाला गया। घायलाें में अभिराट वर्मा (20) पुत्र वीरेंद्र वर्मा निवासी जौनपुर, सुभाष वर्मा और मंजू निवासीगण जयनपुर समेत छह लाेगाें काे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सभी काे भदोही रेफर कर दिया गया।घायलाें में अभिराट की नाजुक हालत काे देखते हुए भदाेही से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस हादसे में तीन लाेगाें की माैत हाे गई है। मृतकाें की पहचान जनपद अंबेडकरनगर के थाना इब्राहीमपुर अंतर्गत पाली पट्टी निवासी आलाेक वर्मा (38), उनकी पत्नी गुड़िया वर्मा (32) व फूला देवी (70) की मौत हो गई। हादसे के कारणाें की शुरूआती जांच में पता चला है कि बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। जेसीबी मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त बोलेरो को सड़क से हटवाते हुए यातायात सामान्य करा दिया गया।