पत्रकारों को जानकारी देते हुए अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि पहली यात्रा एक नवंबर को एसपी मेडिकल कॉलेज स्थित सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगी। 15 नवंबर को दूसरी यात्रा होगी, देहात क्षेत्र में आयोजित होने वाली यह यात्रा उदासर से रवाना होकर बीछवाल तक जाएगी। तीसरी यात्रा अनूपगढ़ में होगी। इस यात्रा की तिथि व रूट अभी तक करना शेष है। ये यात्राएं 25 नवंबर तक चलेगी। इसमें एक 150 किलोमीटर की यात्रा सरदार पटेल के जन्म स्थान से शुरू होकर सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा केवडिय़ा पर समापन होगा। इस यात्रा का नेतृत्व में खेल व युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया करेंगे। इस 150 किलोमीटर की यात्रा में हर जिले से दो-दो कार्यकर्ता भी शामिल होंगे,जो 150 किलोमीटर पैदल चल सकते है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में प्रत्येक संसदीय क्षेत्र का सांसद प्रतिनिधित्व करेगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उस समय जब सरदार पटेल ने देश को एक रखने के लिए काम किया,उसे याद करने का यह बड़ा अवसर है।उनका व्यक्तित्व कितना महान था। एक जिला-एक खेल योजना के तहत प्रत्येक जिले में स्थानीय प्रचलित खेल का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा एकता-अखंडता की शपथ ली जाएगी। इस पदयात्रा में जिला युवा सेवा प्रदाता,भारत स्वयंसेवकों,एनएसएस, एनसीसी व बीएसजी इकाईयों सहित स्कूलों,कॉलेजों व स्थानीय युवा संगठनों इत्यादि की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।