जैनपुर नहर पुल की सड़कों का डामरीकरण न हाेने से राहगीर परेशान

Share

स्थानीय निवासी रविंद्र निषाद ने बताया कि बारिश के बाद नए पुल पर फिसलन और कीचड़ हो गया है कि छोटे वाहन और ई-रिक्शा निकल नहीं पाते हैं। स्कूली वाहन चालक मजबूर होकर पुराने जर्जर पुल से आवागमन कर रहे हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। गांव के निवासी शिवकुमार निषाद ने बताया कि नया पुल तैयार तो हो गया, लेकिन सड़क जोड़ने का काम अधूरा छोड़ दिया गया है। ऐसे में बदले माैसम में बारिश से वाहन कीचड़ में फंस जाते हैं और लोग पैदल निकलने में भी फिसल कर चाेटिल हाे जाते हैं।

अकबरपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गौतम ने बताया कि इस मार्ग से लोग मध्यप्रदेश व बुंदेलखंड को आते जाते हैं। पिछले चार दिनों से बारिश के चलते ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों और किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं वाहन स्वामी रज्जन ने कहा कि कीचड़ और फिसलन की वजह से हमें पुराने पुल से ही गुजरना पड़ता है, जिससे जान काे खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को शीघ्र पुल के दोनों ओर डामरीकरण या आरसीसी सड़क निर्माण कराना चाहिए, ताकि आवागमन सुचारु हो सके और किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता अमर सिंह ने बताया कि पुल के दाेनाें ओर का डामरीकरण जल्द पूरा करा दिया जाएगा।

———-