सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी शास्त्री नगर) शिवरतन गोदारा ने बताया कि विद्याधर नगर के अम्बाबाड़ी में एक पार्क के बाहर रोड किनारे युवक की लाश पड़ी मिली थी। युवक के सिर से खून बह रहा था और उसकी हथेली में ड्रग्स की शीशी और इंजेक्शन भी रखा हुआ था। जिस पर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव पड़े देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। लहूलुहान हालत में मिले शव की पहचान के प्रयास किए। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
पुलिस ने वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। फुटेज में स्कूटी पर दो व्यक्ति लाश को लेकर जाते दिखाई दिए। जो 20 अक्टूबर सोमवार की सुबह स्कूटी सवार दो व्यक्ति लाश को बीच में रखकर लाए थे। पार्क के बाहर रोड किनारे लाश को पटक कर उसके हाथ में ड्रग्स की शीशी और इंजेक्शन रखकर फरार हो गए। पुलिस जांच में मृतक के सिर में चोट लगना सामने आया है। चोट लगने के कारण ही सिर से खून बहता मिला। किसी दूसरी जगह युवक की मौत के बाद शव को यहां फेंक कर ठिकाने लगाया गया है। मृतक की उम्र 25 साल है, जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे है। ड्रग्स के ओवरडोज से भी मौत हो सकती है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा।