गांव निर्जन के सरपंच आजाद ने बताया कि अपने घर नेपाली दंपति को कुछ समय से नौकर रखा हुआ था। बीती रात घर में आजाद, उसकी पत्नी सोनिया के अलावा नेपाली नौकर मौजूद थे। देर रात को नौकर दंपति ने कोई नशीला पदार्थ सोनिया को पिला दिया। देर रात को नेपाली नौकर समेत चार अन्य सरपंच के कमरे मे घुस गए और धमकी देकर उसके हाथ पांव तथा मुंह को बांध दिया। जिसके बाद आरोपितों ने घर में रखी लगभग आठ लाख रुपये की नगदी, 14 से 25 तौले सोने के जेवरात को ले गए हैं।
बुधवार को निर्जन के सरपंच आजाद ने बताया कि उसका बेटा विदेश में रहता है। आम दिनों की तरह वह तथा उसकी पत्नी रात को खाना खाकर सो गए थे। नेपाली दंपत्ति भी अपने कमरे में सो गए थे। सोने से पहले नेपाली दंपत्ति ने उनको दूध दिया था। उसकी पत्नी सोनिया ने तो दूध पी लिया लेकिन उन्होंने दूध नहीं पीया। रात को लगभग 12 बजे अचानक शोर सुनकर उनकी नींद खुल गई। सरपंच आजाद ने बताया कि दोनों नेपाली दंपत्ति तथा तीन अन्य लोग घर में चोरी कर रहे थे। सिविल लाइन थाना प्रभारी पूजा ने बताया कि गांव निर्जन के सरपंच आजाद के घर चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।