रविवार को जानकारी देते हुए नरवाना निवासी बलवान ने बताया कि उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका जानकार विदेश में रह रहा है। गत तीन अक्टूबर को उसके व्हाट्सअप पर विदेशी नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसके साथ जानकार बन कर बात की। परिवार के बारे में पूछने के बाद खुद को परेशानी में बताते हुए रुपयों की जरूरत बताया। फिर खाता नंबर लेकर उसके खाते में रुपये भेजने की बात कही। रुपये उसके एजेंट को देने को कहा। जिसके बाद उसने खाते मे रुपये भेजने की स्लीप भी भेजी।
कुछ समय के बाद एक दूसरे नंबर कॉल आई। जिसने खुद को एजेंट बताया और खाता नंबर देकर राशि डालने के लिए कहा। वह 11 अक्टूबर तक वह आरोपित के खाते नौ लाख बीस हजार रुपये भेज चुका था। बावजूद इसके आरोपितों की डिमांड बढ़ती चली गई। जब उसने बैंक में जाकर अपने बैंक खाते की जांच की तो कोई राशि विदेश से ट्रांसफर नही हुई थी। जिस उसने अपने जानकार के परिजनों से संपर्क साधा तो उसे ठगी का पता चला। साइबर थाना पुलिस ने बलवान की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर थाना के जांच अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि विदेश मे रहा जानकार बन कर सवा नौ लाख रुपये धोखाधड़ी की गई है। मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।