जींद : टोल प्लाजा फ्री करवाने पर किसान नेता समेत सैकड़ाें के खिलाफ मामला दर्ज

Share

गांव भिड़ताना जींद-सेानीपत ग्रीन फिल्ड नेशनल हाइवे टोल कंपनी के मैनेजर आगरा निवासी सुमित जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की गत दिवस किसान नेता रवि आजाद तथा काफी संख्या में लोग टोल प्लाजा पर आए। जिन्होंने टोल को फ्री करवा दिया और वहां पर धरना शुरू कर दिया। टोल पर मौजूद कर्मियों ने विरोध किया तो उन्हें टोल पर तोडफ़ोड़ करने की धमकी दी। टोल फ्री करवाने के कारण कंपनी का काफी नुकसान हो रहा। धरना दे रहे लोगों ने सार्वजनिक सेवा को बाधित किया हुआ है।

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर किसान नेता रवि आजाद, कमेटी प्रधान अंकुश सिवाच, अमित सरपंच, रघुबीर, कृष्ण, जगबीर फौजी, धर्मबीर, रामवीर, महाबीर, अशोक, कुलदीप को नामजद कर डेढ़ सौ अन्य के खिलाफ बिना अनुमति के धरना देने, प्रर्दशन करने, सार्वजनिक सेवा को बाधित करने, तोडफ़ोड़ करने धमकी देने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि गांव भैणी सरजन रोहतक निवासी सरजीत रक्षक नेशनल हाइवे कंपनी में कार्य करता था। गत 25 अगस्त को डयूटी के दौरान बरौदा थाना इलाके में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उस दौरान कंपनी ने मृतक के परिजनों का आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया था। परिजनों का कहना है कि अब कंपनी ने आर्थिक सहायता देने से मना कर दिया है।