जिला अस्पताल में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी अचानक निरीक्षण पर पहुंच गए। बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे मंडलायुक्त सीधे एडीएसआईसी कार्यालय में दाखिल हुए। रिकॉर्ड खंगालने के बाद ओपीडी, इमरजेंसी, महिला वार्ड, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड कक्ष का जायजा लिया। निरीक्षण की खबर फैलते ही डॉक्टरों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
मंडलायुक्त ने मरीजों से इलाज, दवाओं और डॉक्टरों के व्यवहार को लेकर बातचीत की, जिस पर कई मरीजों ने शिकायतें भी दर्ज कराईं। अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी और अव्यवस्था देखकर कमिश्नर नाराज हो उठे। उन्होंने संबंधित स्टाॅफ को फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल भवन के टूटे हिस्सों की मरम्मत कराने और देर से पहुंचने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।