दीपावली और काली पूजा को लेकर हुई सजावट, जगमगाया शहर

Share

सुभाष चौक से लेकर बाजार तक में हुई सजावट

रामगढ़ शहर के सुभाष चौक से लेकर शिवाजी रोड, लोहार टोला, चट्टी बाजार, बाजार टांड़ में बेहतर सजावट की गई है। इसके अलावा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी आकर्षक विद्युत सजा हुई है। समाहरणालय परिसर को भी बेहतर तरीके से सजाया गया है। दीपावली के इस त्यौहार को हर्षोल्लास से बनाने के लिए जिला प्रशासन ने की गाइडलाइन जारी की है। शहर वासियों ने भी अपने घरों को आकर्षक तरीके से सजाया है।

काली पूजा को लेकर बनाई गई मूर्ति

रामगढ़ जिले में काली पूजा भी बेहद धूमधाम से मनाई जाती है। अमावस्या के दिन मां काली की आराधना से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। जिले के लगभग ़12 स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस दौरान मां काली को बलि देकर लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं।

रजरप्पा में काली पूजा का होगा विशेष अनुष्ठान

झारखंड के प्रसिद्ध रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में काली पूजा को लेकर विशेष पूजन किया जाएगा। मध्य रात्रि में होने वाली पूजा को लेकर कई तांत्रिक भी यहां पहुंच चुके हैं। मंदिर के पुजारी की ओर से तांत्रिकों के रहने की व्यवस्था की गई है।

विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते हैं रजरप्पा

मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा के अनुसार, काली पूजा की रात रजरप्पा मंदिर विद्युत सज्जा और पुष्पों से जगमग होता है। यह रात भक्तों के लिए आत्मशुद्धि और साधना का अवसर होती है। इस विशेष अवसर पर मां का विशेष श्रृंगार किया जाता है, रातभर आरती, भोग और महाप्रसाद का आयोजन होता है। झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष रजरप्पा पहुंचते हैं।