मिली जानकारी के अनुसार हाशिया बाजार से निगोह की ओर जा रहा ऑटो टैम्पो जैसे ही निगोह बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा, तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में सवार सीमा देवी, शीला सरोज, प्रिंसी और अंशी घायल हो गईं। सभी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां शीला सरोज की मौत हो गई, जबकि सीमा देवी सहित तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ गिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने ऑटो और चालक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मनहूस हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।