राजगढ़ः नाबालिग किशोर ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु

Share

पुलिस के अनुसार ग्राम परलापुरा निवासी 16 वर्षीय अंशू पुत्र मनोज वर्मा ने कमरे में टीनशेड के पाइप से नाइलोन की रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि अंशु कक्षा 12 वीं में अध्यनरत था, परिवार में उससे छोटा एक और 10 साल का बेटा है। परिजनों का कहना है कि बीती रात उसने साथ में खाना खाया, जिसके बाद वह अपने कमरे में चला गया, रात 12 बजे तक उसने मोबाइल भी देखा है। सुबह देखा तो टीनशेड के पाइप से लटका मिला। नाबालिग किशोर ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक खुलासा नही हो सका। मृतक देर रात तक मोबाइल पर किससे बात कर रहा था, इस पहलू को लेकर पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।