स्वर माधुरी की निदेशक सीमा मिश्रा ने बताया कि हमारी इस म्यूजिक यात्रा का उद्देश्य राजस्थान सहित भारत के लोकगीत, संगीत, नृत्य एवं हमारे लोक कलाकारों की आवाज और हमारी परंपराओं की रौनक हर घर तक पहुंचाना है। इन्होंने कहा कि हमारे लोक कलाकारों की प्रतिभा और हमारी संस्कृति की असली पहचान को गरिमामय तरीके से देश-दुनिया तक पहुंचाने के एक अभिनव प्रयास का नाम स्वर माधुरी है। इसके लिए वे अपनी नई संगीत कंपनी ‘स्वर माधुरी मल्टीमीडिया एलएलपी’ का शुभारंभ सोमवार, तीन नवंबर को करेंगी।
यह आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना डूंगरी के मिनी ऑडिटोरियम–2 में सोमवार शाम होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थानी भाषा, साहित्य लोक कला- संस्कृति के संवाहक, संवर्धक, वरिष्ठ शिक्षाविद और चलकोई फाउंडेशन के संस्थापक-अध्यक्ष राजवीर सिंह चलकोई होंगे I उद्घाटन पद्मश्री उस्ताद डॉ. अहमद हुसैन, पद्मश्री उस्ताद डॉ. मोहम्मद हुसैन और मुंबई के सीए कमल पोद्दार करेंगे। स्वर माधुरी कंपनी के निदेशक शिव विनायक शर्मा ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य राजस्थान सहित भारत की लोक संस्कृति,गीत संगीत को उनके मूल स्वरूप के साथ आधुनिक तकनीक के माध्यम से देश- दुनिया में पहुंचाना है। स्वर माधुरी नए और उभरते कलाकारों को पहचान देते हुए भारत की लोक संस्कृति की जड़ों को सशक्त बनाएगी।