कैंसर मरीज के लिए सुनील आनंद ने 51वीं बार प्लेटलेट डोनेट किया

Share

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के रिलीफ कोऑर्डिनेटर सुनील आनंद ने कैंसर पीड़ित मरीज के स्वास्थ्य लाभ के लिए रविवार को 30 दिन के अंतराल में 51वीं बार सिंगल डोनर प्लेटलेट (एसडीपी) डोनेट किया। सुनील आनंद का ब्लड ग्रुप ओ-नेगेटिव है, जो कि एक दुर्लभ ब्लड ग्रुप माना जाता है।

आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने विभिन्न ब्लड बैंक में नियमित डोनेशन के जरिए यह उपलब्धि हासिल की। ओ-नेगेटिव ग्रुप के रक्तदाताओं की संख्या कम होने के कारण ब्लड बैंक द्वारा बुलाए जाने पर उन्होंने एसडीपी दान किया। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के अनुसार, एसडीपी डोनेशन देने से पहले दाता को पूरी तरह से स्वास्थ्य जांच करानी पड़ती है और प्लेटलेट्स की संख्या कम से कम डेढ़ लाख होनी चाहिए। डोनेशन प्रक्रिया और जांच मिलाकर लगभग एक घंटा समय लेती है।

सुनील आनंद ने कहा कि रक्त और जीवन दोनों ही अत्यंत बहुमूल्य हैं और इसका कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि रक्त को बर्बाद न किया जाए बल्कि जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए इसे दान किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता है, तो केवल रक्त ही उनकी जान बचा सकता है।

इस कदम से सुनील आनंद ने मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल पेश की है।