गांधी जयंती, दशहरा पर बंद रहा शेयर बाजार, अब शुक्रवार को होगा कारोबार

Share

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) में आज इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट तीनों बंद रहे। साथ ही करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं हुई। कमॉडिटी मार्केट भी सुबह और शाम दोनों सेशन के लिए बंद रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार नहीं हुआ। इसके अलावा शेयर बाजार में साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से शनिवार और रविवार को बंद रहेगा। शेयर बाजार में अगला अवकाश 21 अक्टूबर को दीपावली पर्व पर होगा। 22 अक्टूबर को प्रतिपदा और फिर 05 नवंबर को गुरुनानक जयंती पर शेयर बाजार में अवकाश रहेगा, जबकि साल का आखिरी अवकाश 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रहेगा।

इससे पहले बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 715.69 अंक यानी 0.89 फीसदी उछलकर 80,983.31 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 225.20 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 24,836.30 के स्तर पर बंद हुआ था।