चरित्र शंका में बेटे ने प‍िता की कर दी हत्‍या, पुल‍िस जांच में जुटी

Share

पुल‍िस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आरोपि‍त बेटे को अपने पिता और पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसी बात को लेकर शनिवार रात दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपि‍त ने गुस्से में आकर अपने पिता की हत्या कर दी।

मृतक की पहचान देवप्रसाद सेन (45 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपि‍त दिनेश कुमार सेन जो मृतक का पुत्र है। शनिवार रात करीब 9 बजे पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपि‍त ने घर में रखे धारदार हथियार से हमला कर अपने पिता की जान ले ली। बताया जा रहा है कि आरोपि‍त ने दूसरी जाति की लड़की से शादी की थी। पिता द्वारा घर के खर्च और पैसे न देने की बात पर टोका-टाकी करने पर आरोपि‍त गुस्से में आ गया और वारदात को अंजाम दे दिया। इसके अलावा आरोपि‍त को अपनी पत्नी और पिता के चरित्र पर भी संदेह था, जो हत्या की एक और बड़ी वजह बना।

घटना की जानकारी मिलते ही उरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपि‍त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।