घटना बीती रात की है, मामले को लेकर मृतक की पत्नी यशोदा देवी (65) ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में उसने कहा है कि बीते 14 अक्टूबर शाम में वह अपने पति बुलाकी यादव (73) के साथ घर मे थी। उसी समय मेरा मंझला पुत्र अशोक यादव और बहू मंजू देवी आये और मेरे पति को गाली गलौज करने लगे। मेरे मना करने पर मेरे बेटे ने मेरे पति को धक्का देते हुए गला दबा दिया और सीने पर मुक्का से वार किया। इससे मेरे पति जमीन पर गिर गए और उनकी जान चली गयी। घटना के बाद मेरा पुत्र और बहू घर बंद कर फरार हो गए। इधर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी में जुट गयी है।