पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि जयपुर शहर में ड्रग्स तस्करों, बेचने वाले और नशा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत जवाहर सर्किल थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वैध मादक पदार्थ एमडीएमए की सप्लाई करने वाले तस्कर दिलीप दान (23) निवासी गांव निम्बला जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर उससे अवैध मादक पदार्थ ड्रग्स 33.58 एमडीएए जब्त की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिलीप दान पांच महीने से जयपुर में ड्रग्स सप्लाई कर रहा है। वह बाड़मेर से एमडी ड्रग्स लाता और जयपुर में उसे चौगुने दाम पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहा था। वह दो-तीन दिन में ड्रग्स की छोटी-छोटी खेप जयपुर लाता। जयपुर में ड्रग्स लेने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें सप्लाई करता था। जयपुर शहर में नशा करने वालों को ड्रग्स एक ग्राम 3 हजार से 4 हजार रुपए तक में बेचता था। आरोपी तस्कर ने बताया- ड्रग्स खरीदने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। एक बार जो व्यक्ति इसका नशा कर लेता, वह बार-बार डिमांड करता है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।