भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया की एसएमएस अस्पताल के एचओडी डॉ मनीष अग्रवाल के खिलाफ परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी कि न्यूरो सर्जरी में काम आने वाले ब्रेन कॉइल सप्लाई करना उसका काम है, लेकिन डॉ मनीष अग्रवाल इनके बिलों पर काउंटर सिग्नेचर करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। एचओडी डॉ मनीष अग्रवाल को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया गया। इसके बाद गुरुवार देर शाम डॉ मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपये रिश्वत लेते ट्रैप किया गया।
अब इस मामले में एसीबी की टीम गहन पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले से अन्य लोगों के जुड़े होने का भी पता लगाया जा रहा है। एसीबी अब डॉ मनीष अग्रवाल के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है। जिसके बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है।