आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 : चोटिल प्रतिका रावल की जगह शैफाली वर्मा भारतीय टीम में शामिल

Share

प्रतिका रावल बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को खेले गए लीग मैच के दौरान फील्डिंग करते समय दाएं टखने में चोट लगने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। उनकी जगह शैफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है।

आईसीसी के नियमों के अनुसार, किसी खिलाड़ी को बदलने के लिए इवेंट टेक्निकल कमेटी की स्वीकृति आवश्यक होती है। मंजूरी मिलने के बाद ही नए खिलाड़ी को आधिकारिक रूप से स्क्वॉड का हिस्सा बनाया जा सकता है।

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की इवेंट टेक्निकल कमेटी में वसीम खान (चेयरमैन, आईसीसी जनरल मैनेजर – क्रिकेट), गौरव सक्सेना (आईसीसी जनरल मैनेजर – इवेंट्स एवं कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस), अबे कुरुविला (बीसीसीआई टूर्नामेंट डायरेक्टर) और मेल जोन्स (स्वतंत्र सदस्य) शामिल हैं।

शैफाली वर्मा की वापसी से टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलने की उम्मीद है। युवा शैफाली पहले भी कई बार भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं और उनके शामिल होने से टीम के शीर्ष क्रम में आक्रामकता बढ़ेगी।